Add To collaction

ज्ञान क्या है अज्ञान क्या है

ज्ञान क्या है अज्ञान क्या है
अज्ञान  का ज्ञान ही ज्ञान है
 ज्ञान का अज्ञान  ही ज्ञान है
 बातें तो सभी बहुत करते हो जानते भी  बहुत कुछ हो
 समझते भी बहुत अच्छे से हो समझाते भी बहुत अच्छे से हो पर तुम काटो को उन सुंदर भाव से क्यों नहीं देखते हैं जिन भावो से फूलों को देखते हो उन फूलों की कोमलता और काटो के नुकीलेपन में जो भेद है वही अज्ञान है पर इसे कोई मानेगा नहीं जानेगा नहीं, समझेगा नहीं क्योंकि भौतिक वादियों ने फूल और कांटों को इस पर चुन कर यह अनुभव किया है और यह निष्कर्ष निकाला है कि कांटे कुरूप और नुकीले हैं और फूल सुंदर और कोमल है पर अज्ञात को जानने वाले ऐसा नहीं मानते हैं उनमें जो समानता का अभेद भाव  है वह फूल और कांटे में अंतर नहीं देखते हैं वह किसी की व्याख्या नहीं करते बस फूल है तो है, कांटे हैं तो है , उन्हें कोमलता और नुकीले पन में अंतर नजर नहीं आता धन्य है वह लोग जो अपने विचार को भी करना मानते हैं और जब सारा संसार ही प्रभु का है तो इसमें गलत क्या हो सकता है कांटों से बेरी क्यों और फूलों से मोहब्बत भी क्यों सब कुछ ठीक ही तो है वह क्यों नापतोल करें क्यों अंतर देखें जो सब कुछ ठीक देखता है

 लोग मोहब्बत में फूल देते हैं मैंने कांटे पहुंचाएं हैं
 फूलों के अंजाम देख लिए अब कांटों से शुरुआत करते हैं
#chetanshrikrishna

   23
12 Comments

Suryansh

08-Sep-2022 11:04 PM

बहुत ही उम्दा और सशक्त रचना

Reply

लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब

Reply

Gunjan Kamal

24-Jul-2022 09:21 PM

बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति 👌👌

Reply